top of page

Our Story

अग्निशक्ति योग और मिशन निडर नारी एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी भी तरह के अनुदान के समाज सेवा के बहुत से कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकने का प्रयत्न कर रही है । अग्निशक्ति योग द्वारा 2000 से अधिक महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सफल, स्वस्थ व शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से बहुत ही बड़े पैमाने पर एक लंबे समय से, लगभग विगत 10 वर्ष से भी अधिक समय से (2007), बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस क्रम में कई तरह की विशिष्ट ट्रेनिंग जैसे कि खानपान, डाइट, योगा, पावर योगा, कमांडो ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस, कराटे, जुम्बा नृत्य इत्यादि की ट्रेनिंग दी जा रही है ।

Founder Chairman

Guru Asha Ashta

नवसृष्टि के नव उल्लास में ये स्त्री स्वर का शंख नाद है । स्वास्थ्य की अद्भुत  क्रांति का, स्त्री विरोधी भ्रान्ति का, और चिर निंद्रा से जागी नारी की विश्रांति का ये शंखनाद है ।

जी हाँ ! गुरु आशा अष्टा की “अग्निशक्ति “ की शक्ति से आपका परिचय करते है  और आपकी स्वयम की शक्ति से भी । अग्निशक्ति अर्थात पूर्ण तेजस्वी, ओजस्वी, प्रकाशमान योग शक्ति । हर नकारात्मक ऊर्जा का शमन करने वाली योग शक्ति । और आशाजी हैं उस शक्ति को अपने अन्दर समाहित कर महिला शक्ति को प्रखर और ओजपूर्ण बनाने की शक्ति.

मधुरिम सुर निकल सकें वो साज बनाती हैं,

नौ सिखिए परिंदों को ये बाज़ बनाती हैं ।

दुनिया को बदल पाने की आवाज बनाती हैं,

समंदर परखता है हौसले जिन कश्तियों के,

ऐसी कश्तियों की ताकत ये बनाती हैं,

ऐसी कश्तियों को भी ये ही बनाती हैं ।।

ये जो अग्निशक्ति का प्रकाश आप तक पहुंचा है ये यूँ ही यकायक नहीं आया है । 12 वर्ष की अल्पायु से योगी, 21 वर्ष की आयु से गृहस्थ जीवन एवं विगत 10 वर्षों से कर्मयोगी अग्निशक्ति बनकर भीष्म प्रतिज्ञा की है कि हर महिला को जागरूक, सुंदर ,स्वस्थ, प्रसन्न, स्वाभिमानी, आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाएँगी ।

गुरु आशाजी एक संगीतमय स्पंदन भरना चाहती हैं हर महिलाओं में जो उन्हें  मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक  विकास की दिशा में ले चले । ये कोई चित्रकार नहीं हैं फिर भी ईश्वर की इस चित्रकारी में रंग भरना चाहती हैं ..ये कोई रचनाकार नहीं हैं फिर भी  समय के झंझावातों  में कुमल्हा  सी गई  ईश्वर  की रचना को फिर से लिखना चाहती हैं .

गुरूजी रचयिता हैं अग्निशक्ति योग की और मिशन निडर नारी की, जिसके साथ इस समय लगभग 2000 से भी कहीं अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं और समय के साथ और भी बढ़ती जा रही हैं ।

अग्निशक्ति योग शरीर को समस्त प्रकार की व्याधियों से मुक्त करता है और मुक्त रखता है । नेगेटिविटी, तनाव, स्ट्रेस, डिप्रेशन, मोटा पेट, मोटापा से मुक्त करता है ।

  • आशाजी  स्पेशलिस्ट हैं फिटनेस एंड गुड फूड की जो आपके शरीर को पतला, पेट को चपटा, मन को खुश, शरीर को स्वस्थ बनाने की एक्सपर्ट हैं  ।

  • अग्नि योग, विन्यास योग, पावर योग, चक्र शुद्धि, कुंडलिनी शक्ति योग, अल्फा माइंड पावर, प्राणायाम, ध्यान, जुंबा, एरोबिक्स ,बॉलीवुड डांस, फिटनेस डांस इत्यादि इनकी विशेषताएँ है ।

  • ये रीबोक द्वारा प्रमाणित फ़िटनेस और पिलाटे योगा ट्रेनर हैं ।

  • ये एक व्यावसायिक डाइट काउंसलर हैं और अब तक 1000+ लोग इनकी खानपान संबधि सलाह से लाभान्वित हो चुके हैं ।

  • ये एक दिवसीय कॉर्पोरेट डाइट वर्कशॉप का संचालन करती हैं जिसमें अब इन्होंने कार्यस्थल ऐरोबीक्स और कुर्सी योगा का समावेश किया है । PROactive FITness नाम वाली इनकी इस वर्कशॉप की रेटिंग 4.7+ है ।

  • ये अब तक 30 से भी ज़्यादा वर्कशॉप्स  आयोजित कर चुकी हैं । 2000+ लोगों ने इन वर्कशॉप्स से लाभ प्राप्त किया है ।

  • ये एक समग्र स्वास्थ्य Holistic Wellness Workshop भी आयोजित करती हैं जिसके द्वारा शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति अभूतपूर्व समझ प्राप्त होती है ।

ये सब बातें संभवतः आपको अतिश्योक्ति पूर्ण लगे, किन्तु सैकड़ों की संख्या में अग्निशक्ति योग से उर्जा शक्ति प्राप्त कर मानसिक और शारीरिक व्याधियों से मुक्त होने का अनुभव कर रही महिलाओं के ह्रदय की मुक्त आवाज है ये ।

वे तब हंस पड़ती हैं जब वे कहती है, “ मैं स्पेशलिस्ट हूँ फिटनेस एंड गुड फ़ूड की, मैं  स्पेशलिस्ट हूँ महिलाओं के शरीर को उनका मनचाहा आकर देने की ..शरीर को पतला, पेट को चपटा, मन को खुश शरीर को पुर्णतः स्वस्थ बनाने की एक्सपर्ट हूँ.” तो सचमुच इनके अंदर से एक आवाज आती है कि “ यूँ  हीं आना नहीं हुआ इस दुनिया में ,अधूरे  कई काम है जो करने हैं ...रब की  बनाई कुछ तस्वीरों में शायद रंग मुझे ही भरने हैं. मेरी अपनी सभी योगिनियो से ये ही कहूँगी कि स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहे, जीवन के सारे सुखों का आनन्द लें ईश्वर  ने हमे बहुत खूबसूरती से जीवन जीने के लिए भेजा है, थोड़े से परिश्रम और सही आदतों से हम अपने जीवन को संवार  सकते हैं ।“

संक्षेप में कहा जाये तो जो भी इनसे जुड़ता है वो जीवन में हंसता है, खिलखिलाता है, आनंद से परिपूर्ण होकर जीवन को नए अंदाज़ से जीने लगता है और यही गुरु आशा जी संक्षिप्त सा परिचय है ।

Meet the Team

AgniShakti Yog

© 2019 by AgniShakti Asha Foundation. Proudly created and maintained by AgniShakti Asha Foundation

Stay connected

Join our mailing list

Never miss an update

Join our newsletter to receive yoga inspirations directly to your mailbox.

Get in touch

Thakur Complex Kandivili East
Mumbai- 400101

Maharashtra

Mo : +91  9969 1 81 077

            +91 8433 555 553

 

eMail: guruashaashta@gmail.com

  • Facebook Social Icon
bottom of page